RIP: पंचतत्व में विलीन हुए राजनीति के मौसम वैज्ञानिक पासवान, मुखाग्नि देते समय बेसुध होकर गिर पड़े चिराग

Rip: Paswan, the meteorologist of politics merged in Panchatattva
RIP: पंचतत्व में विलीन हुए राजनीति के मौसम वैज्ञानिक पासवान, मुखाग्नि देते समय बेसुध होकर गिर पड़े चिराग
RIP: पंचतत्व में विलीन हुए राजनीति के मौसम वैज्ञानिक पासवान, मुखाग्नि देते समय बेसुध होकर गिर पड़े चिराग
हाईलाइट
  • पटना में दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार
  • पार्टी के पटना ऑफिस में समर्थकों की भीड़
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वो बेहोश होकर गिर पड़े। पटना के दीघा घाट पर रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा हजारों लोगों ने नम आंखों से रामविलास पासवान को आखिरी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले शुक्रवार को लोजपा कार्यालय पर पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी रही। अंतिम संस्कार में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये समय पासवान के जाने का नहीं था।

बता दें कि पासवान ने गुरुवार शाम राजधानी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार पासवान 74 वर्ष के थे। लोजपा के संस्थापक और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान कई सप्ताह से यहां के एक अस्पताल में भर्ती थे। हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। पासवान के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
 

Created On :   10 Oct 2020 1:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story