मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, मंत्रिपरिषद की आज होने वाली बैठक के बाद बड़े बदलाव के संकेत!
- बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
- मंत्रिपरिषद की आज बड़ी बैठक
- मंत्रिमंडल पर पीएम लेंगे बड़ा फैसला!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ा फैसला सुना सकते हैं। उनके एक फैसले से इस बात के बड़े संकेत मिले हैं कि पीएम मोदी अब मंत्रिमंडल विस्तार या फिर मंत्रालयों में फेरबदल पर बड़े फैसले ले सकते हैं। बुधवार शाम होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक कई अहम मुद्दों की तरफ इशारा कर रही है। दो साल पूरे कर चुकी एनडीए सरकार की ये मंत्रिपरिषद की पहली बैठक है। यही वजह है कि इसके बाद विस्तार या फेरबदल की संभावनाओं की अटकलें फिर शुरू हो चुकी हैं।
मोदी के इस फैसले के बाद लगी अटकलें
पीएम मोदी आमतौर पर महीने के अंत में मंत्रिमंडल की बैठक करते हैं। लेकिन कोरोना काल में ये सिलसिला कुछ टूट सा गया था। हालांकि पीएम अपने आवास पर पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग अलग मंत्रालय और मंत्रियों के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। कुछ मंत्रालय ऐसे भी हैं जिन्होंने पीएम और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्रजेंटेशन भी दिए।
बुधवार शाम होने वाली बैठक डिजिटल तरीके से होने की संभावनाए हैं। जिसमें कुछ विभागों की समीक्षा हो सकती है। कोरोना के हालात पर भी चर्चा होने की संभावना है।
Created On :   30 Jun 2021 1:56 PM IST