Republic Day 2020: वंदे मातरम के समापन से होगा गणतंत्र दिवस की बीटिंग रिट्रीट समारोह
- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को होता है
- बीटिंग रिट्रीट समारोह प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह समापन में बदलाव होने जा रहा है। पहली बार मिलिट्री बैंड में वंदे मातरम को शामिल किया गया है। वहीं बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की समाप्ति वंदे मातरम गान से होगी। बता दें हर साल गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को दिल्ली में रायसीना हिल स्थित विजय चौक पर मिलिट्री बैंड के कार्यक्रम से होती है। इस दौरान थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड सैन्य धुन बजाते हैं।
बीटिंग रिट्रीट समारोह प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। जब युद्ध के समय रात होने सैन्य धुन पर सेनाएं अपने बैरक में लौट जाती थी। इसलिए गणतंत्र दिवस के मौके पर जब तीनों सेनाओं की टुकड़ियां, हथियार और दूसरे अन्य सामान जब 26 जनवरी के बाद बैरक में लौटेंगे, तब तीन दिन बाद 29 जनवरी को दिन ढलने के वक्त बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।
बता दें पिछले साल अलग-अलग रेजीमेंट की 18 मिलिट्री बैंड, 15 पाइप और ड्रम बैंड ने हिस्सा लिया था। वहीं इस साल इंटर सर्विस गार्ड की कमान विंग कमांडर विपुल गोयल संभालेंगे। वायुसेना मार्च की अगुवाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा और तीन अन्य अधिकारी करेंगे। वायुसेना बैंड की टुकड़ी में 72 संगीतकार और तीन ड्रम मेजर होंगे।
Created On :   14 Jan 2020 10:34 AM IST