राज्यसभा चुनाव : गुजरात कांग्रेस की अपील, 2 भाजपा विधायकों के वोट रद्द हों

Rajya Sabha election: Gujarat Congress appeal, votes of 2 BJP MLAs canceled
राज्यसभा चुनाव : गुजरात कांग्रेस की अपील, 2 भाजपा विधायकों के वोट रद्द हों
राज्यसभा चुनाव : गुजरात कांग्रेस की अपील, 2 भाजपा विधायकों के वोट रद्द हों

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर, 19 जून (आईएएनएस)। गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से भाजपा के दो विधायकों भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा और केसरी सिंह की शिकायत कर राज्यसभा चुनाव में पड़े दोनों के वोट रद्द करने का अनुरोध किया।

राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को यहां के विधान भवन में हुआ। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि चूड़ासमा की विधानसभा चुनाव में जीत को गुजरात हाईकोर्ट अमान्य घोषित कर चुका है और उनकी विधानसभाा सदस्यता खत्म होने को है।

पार्टी ने कहा कि केसरी सिंह ने अपना मतदान प्रॉक्सी वोटर के माध्यम से किया है, जबकि वह गुरुवार तक पूरी तरह स्वस्थ थे। उन्हें अगर ऐसा ही करना था तो इसके लिए उन्हें आयोग से पूर्वानुमति लेनी चाहिए थी। कांग्रेस ने आयोग से अपील की कि मतगणना में इन दोनों विधायकों के वोट न गिने जाएं।

 

Created On :   20 Jun 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story