राजस्थान: एसएचओ आत्महत्या मामले में सीबीआई करेगी जांच
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन में तैनात एक स्टेशन हाउस ऑफिसर द्वारा आत्महत्या किए जाने के लगभग एक महीने बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच अपने हाथ में ले ली है।
सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 26 जून को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि राजगढ़ थाने के एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई का शव 23 मई को उनके सरकारी आवास पर छत से लटका मिला था।
चूरू के पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए एक सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि वह अपने चारों ओर बने दबाव को झेलने में सक्षम नहीं थे। एसएचओ द्वारा आत्महत्या करने के बाद राजस्थान में कई संगठनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
यहां तक कि एसएचओ और उनके कार्यकर्ता मित्र के बीच व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह स्थानीय स्तर की गंदी राजनीति में फंस गए थे।
Created On :   27 Jun 2020 12:30 PM IST