मौसम: Delhi-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड, सकड़ों पर जाम, कई राज्यों में अलर्ट
- Delhi-NCR में मौसम ने बदली करवट
- गुरुवार रात से रुक-रुक कर तेज बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेमौसम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार रात हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। शुक्रवार सुबह से भी रुक-रुक झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई जगहों पर लंबा जाम भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश,आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है।
Delhi: Parts of the city continue to receive rainfall. Visuals from Ring Road, Maharani Bagh. pic.twitter.com/4jQGDpKlKJ
— ANI (@ANI) March 6, 2020
गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग में 4.2 एमएम बारिश हुई। लोदी रोड में 3.6 एमएम, रिज में 7.7 एमएम, पालम में 5.6 एमएम और आया नगर में 3 एमएम बारिश हो चुकी है।
Delhi: Heavy traffic on Barapullah flyover following rainfall in the city, today morning. pic.twitter.com/tztYsFLxDe
— ANI (@ANI) March 6, 2020
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को तेज बारिश, 7 मार्च यानी शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद बादल छंटने शुरू हो जाएंगे, लेकिन दो दिन बाद यानी 10 और 11 मार्च को फिर से हल्की बारिश की संभावना है।
Rajasthan: Parts of Jaipur receive hail rain. Visuals from Shyam Nagar area. pic.twitter.com/Cy0UhDXYlz
— ANI (@ANI) March 5, 2020
राजधानी दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे बड़ी संख्या में फसल के नुकसान होने की भी खबर है। शनिवार को भी हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, सीकर, चूरू, बीकानेर और अलवर समेत कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
Himachal Pradesh: Narkanda town in Shimla district received snowfall today. pic.twitter.com/Zf4qW9U2K2
— ANI (@ANI) March 6, 2020
Created On :   6 March 2020 5:00 AM GMT