नए साल पर रेलवे का यात्रियों को झटका, बढ़ाया किराया

नए साल पर रेलवे का यात्रियों को झटका, बढ़ाया किराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या पर रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़ाया गया ये किराया सबअर्बन ट्रेनों को छोड़कर 1 जनवरी 2020 से प्रभावी होगा। जनरल से एसी क्लास तक प्रति किलोमीटर 01 से 04 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी का मतलब है कि 100 किलोमीटर पर 1 रुपए, 500 किलोमीटर पर 5 रुपए और 1000 किलोमीटर पर 10 रुपए। मंगलवार को भारतीय रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने यात्री किराए को दर्शाती एक टेबल प्रकाशित की।  

श्रेणी कितनी बढ़ोतरी
सेकंड (सामान्य) 1 पैसा/किमी
स्लीपर (सामान्य) 1 पैसा/किमी
फर्स्ट क्लास (सामान्य) 1 पैसा/किमी
सेकंड (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी
स्लीपर (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी
फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) 2 पैसा/किमी
एसी चेयरकार 4 पैसा/किमी
एसी थ्री टायर 4 पैसा/किमी
एसी टू टायर 4 पैसा/किमी
एसी फर्स्ट क्लास 4 पैसा/किमी

 

 

Created On :   31 Dec 2019 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story