रेल सुविधाओं में हुआ बारिश का असर, तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित
- बारिश से हुआ भूस्खलन
- रेलवे ट्रैक हुआ जलमग्न
डिजिटल डेस्क,तिरुवनंतपुरम। कुछ राज्यों में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। तो, कुछ राज्यों में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। केरल के आसपास और तमिलनाडु के कुछ जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब रेल सुविधाओं पर पड़ रहा है। दरअसल, बारिश की वजह से रेल की पटरियां डूब चुकी है। जलमग्न हुई पटरियों की वजह से शनिवार को तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी के बीच कुछ ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई।
इतना ही नहीं शुक्रवार को बारिश ने ऐसा रुप लिया कि, कुछ जगहों पर भूस्खलन तक हो गया है। जिसके बाद नागरकोइल और कन्याकुमारी के बीच वाले रेलवे ट्रैक पर जमकर पानी भर गया। इन बिगड़ते हालात को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने इस बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया। दक्षिण रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, बारिश की वजह से शनिवार और रविवार के लिए 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 10 अन्य को आंशिक रुप से रद्द किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, तमिलनाडु के वो जिलें, जो तिरुवनंतपुरम की सीमा से लगे है, उसके दो स्थानों पर भूस्खलन हो गया और इसकी वजह से रेलवे ट्रैक क्षति ग्रस्त हो गया। इतने नुकसान के बाद रेल सुविधाएं बाधित होना जाहिर है। बता दें कि, इनके अलावा नागरकोइल-कन्याकुमारी के बीच रेल की पटरियां पानी में डूब चुकी है, जिस पर ट्रेन का दौड़ना मुश्किल है। यात्रियों की परेशानी का ख्याल करते हुए कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई है।
Created On :   13 Nov 2021 5:21 PM IST