कर्नाटक के चुनावी रण में साइकिल पर दिखे राहुल गांधी, देखें Video
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में चुनावी प्रचार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में मार्च निकाला। बढ़ती कीमतों के विरोध में राहुल ने कोलार में रोड शो किया, इस दौरान वो बैलगाड़ी से लेकर साइकिल पर सवार होकर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखे। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर के प्रचार के लिए 7 से 9 मई तक कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होगी।
CP @RahulGandhi leads a cycle march against rising fuel prices in #Karnataka. pic.twitter.com/hQpjLBsIc2
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) May 7, 2018
Congress President @RahulGandhi rides a bicycle in Kolar where he also protested against the rising fuel prices in the country. #BJPReducePetrolPrices #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka pic.twitter.com/jD0gJM7s68
— Congress (@INCIndia) May 7, 2018
Congress President @RahulGandhi leads a protest against fuel price rise in Kolar. #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka pic.twitter.com/TBclEbQoKp
— Congress (@INCIndia) May 7, 2018
People, especially the women of Kolar, turned out in large numbers to join Congress President @RahulGandhi"s protest against rising fuel prices. #BJPReducePetrolPrices #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka pic.twitter.com/ZGx3IYJpOd
— Congress (@INCIndia) May 7, 2018
मार्च से पहले राहुल ने याद दिलाए पुराने बयान
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में मार्च से पहले राहुल ने कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी के पुराने बयानों वाला एक वीडियो भी जारी किया। मार्च के बाद राहुल ने कहा कि मोबाइल फोन में 3 मोड होते हैं, वर्क मोड, स्पीकर मोड और एरोप्लेन मोड। मोदी जी सिर्फ स्पीकर मोड और एरप्लेन मोड यूज करते हैं, वो कभी वर्क मोडी ऑन नहीं करते।
There are 3 modes in a mobile phone, work mode, speaker mode airplane mode. Modi Ji only uses speaker mode airplane mode, he never uses work mode: Congress President Rahul Gandhi in Bengaluru Rural #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/vloXFjoFbs
— ANI (@ANI) May 7, 2018
The BJP Govt. collected 10 Lakh Crore in taxes on Petrol/LPG/Diesel since 2014. Yet, NO relief in prices for our citizens. This video shows the truth about fuel prices under PM Modi.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2018
I will lead a protest against these prices in Kolar at Noon, today.#BJPReducePetrolPrices pic.twitter.com/YCnKwDPm6W
कोलार में मार्च के बाद राहुल की नुक्कड़ सभा
राहुल गांधी आज कर्नाटक के कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों का दौरा करेंगे। वो पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कोलार में मार्च निकालेंगे। कोलार जिले के मालूर में रेलवे सर्कल से थिएटर सर्किल तक मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद राहुल गांधी बेंगलुरु ग्रामीण जिले में होसाकोटे डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में नुक्कड़ सभा भी करेंगे।
राहुल ने ट्वीट कर BJP - RSS पर किया वार
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर दलित विरोधी विचारधारा को लेकर BJP और RSS पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन संगठनों की फासीवादी विचारधारा के अनुसार दलितों को समाज के निचले स्तर पर ही बने रहना चाहिए। राहुल गांधी ने देश में दलितों के उत्पीड़न और उन पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने पर पीएम नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
Central to the RSS/ BJP fascist ideology, is that Dalits Adivasis must continue to exist at the bottom rung of society.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2018
In this disturbing video, the dangers of this mindset and how it’s openly propagated by senior RSS/ BJP leaders is revealed. #AnswerMaadiModi pic.twitter.com/gX2NwL0q27
BJP-RSS की मानसिकता दलितों के लिए खतरनाक
राहुल गांधी ने BJP - RSS की मानसिकता को दलितों के लिए खतरनाक बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है BJP - RSS की मूल विचारधारा दलितों और आदिवासियों को समाज के निचले पायदान पर बनाए रखने की है। राहुल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है इस वीडियो में खुलासा किया गया है कि ये मानसिकता कितनी खतरनाक है। किस तरह BJP - RSS के नेता खुलेआम इसका प्रचार करने में जुटे हैं।
The Karnataka Govt"s revolutionary SC/ST sub plan, allocates 24% of all resources to Dalits Adivasis as per their % of population.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2018
Since PM Modi is skilled at repackaging claiming credit for Congress schemes, this is a good one for him to copy centrally. #ModiTalksNoCanDo pic.twitter.com/KNmrBQkrKj
वीडियो में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं का जिक्र
बता दें कि करीब 2 मिनट के इस वीडियो में 2016 में गुजरात के उना में कुछ दलितों की पिटाई की घटना दिखाई गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दलित उम्मीदवारों के सीने पर SC/ST लिखे जाने की घटना सहित दलितों पर कथित अत्याचार की कई घटनाओं को दिखाया गया है।
BJP सरकार के जातिवादी रवैये ने देश की छाती पर छूरा मारा है। MP के युवाओं के सीने पर SC/ST लिखकर देश के संविधान पर हमला किया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2018
ये BJP/RSS की सोच है। यही सोच कभी दलितों के गले में हांडी टंगवाती थी, शरीर में झाडू बंधवाती थी, मंदिर में घुसने नहीं देती थी। हम इस सोच को हराएँगे। pic.twitter.com/ycqt1nEp0E
राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं लेकिन उनके राज में हर 12 मिनट में दलित को अत्याचार का सामना करना पड़ता है। हर एक दिन 6 दलित महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है। वीडियो में कहा गया है कि विकास के श्रीमान मोदी ब्रांड के हाथों दलित अत्याचारों का सामना कर रहे हैं। श्रीमान मोदी SC/ST एक्ट का बचाव नहीं कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर साधा था निशाना
गौरतलब है कि रविवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के जामाखंडी में दलितों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वार किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि दलित के बेटे राष्ट्रपति बने लेकिन सोनिया गांधी ने एक बार भी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का अहंकार 7वें आसमान पर पहुंच गया है। गरीब दलित का बेटा देश का राष्ट्रपति चुना गया। लेकिन इनको ये पसंद नहीं आया। राष्ट्रपति बने एक साल हो गए लेकिन सोनिया गांधी ने उनसे अब तक मुलाकात नहीं की।
Created On :   7 May 2018 10:31 AM IST