आर्थिक पैकेज पर पूर्व वित्त मंत्री के निशाने पर निर्मला सीतारमण, इस अंदाज में की आलोचना
- आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस का निशाना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोरोना से संकट में फंसी इकॉनोमी को उबारने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रूपये की एडिशनल क्रेडिट की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बताया कि यह मदद छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए है। इस आर्थिक पैकेज में एक्स्ट्रा क्रेडिट, स्वास्थ्य, टूरिज्म एजेंसियों और विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा शुल्क में छूट दी जाएगी।
मंगलवार को कांग्रेस ने महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज की जम कर आलोचना की। पार्टी के पूर्व चीफ़ राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी परिवार अगर अपनी दैनिक जरूरतों पर आर्थिक पैकेज खर्च नहीं कर सकता है तो यह कुछ नहीं एक और ढकोसला ही है।
FM के ‘आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस पर ख़र्च नहीं कर सकता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2021
पैकेज नहीं, एक और ढकोसला!
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी पैकेज को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि इस संकट में गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग की मदद सीधे उन तक पैसे पहुंचा कर करनी चाहिए। उनका कहना है कि कोई भी बैंक कर्ज में डूबे कारोबार को लोन नहीं देगा। इसलिए उन्हें नॉन-डेबिट कैपिटल की जरूरत है।
ऐसी अर्थव्यवस्था में मांग (खपत) नहीं बढ़ेगी जहां नौकरियां चली गई हैं और आय/मजदूरी कम हो गई है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 29, 2021
इस संकट के समय में लोगों के हाथ में पैसा डालने की जरूरत है, खासकर गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लिए।
कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों ने ‘सुर्खियों के अलावा कुछ नहीं दिया’ और कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की मांग को बढ़ाने के लिए कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था और सरकार दोनो ही ‘अभी भी सुस्ती में है’।
Created On :   29 Jun 2021 10:08 AM GMT