Lok Sabha: डंडे वाले बयान पर संसद में धक्का-मुक्की, राहुल गांधी बोले- मेरे सांसद पर हुआ हमला
- राहुल गांधी के बयान पर संसद में धक्का मुक्की
- राहुल ने किया सांसद मनिकम टैगोर का बचाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में आज (शुक्रवार) कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन(Harshvardhan) ने राहुल के डंडेमार बयान का जिक्र करते हुए तीखा हमला किया। इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
अब राहुल गांधी ने इस मामले में अपनी पार्टी के सासंद मनिकम टैगोर का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद ने किसी पर हमला नहीं किया है। वे वेल में जरूर गए थे। कैमरा देख सकते हैं, उनपर हमला हुआ। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी नेता मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे।"
Rahul Gandhi,Congress: There is an issue in Wayanad about them not having a Medical College so I wanted to raise.BJP obviously doesn"t like it if I speak.We are not allowed to speak in Parliament.See visuals,Manickam Tagore (Cong MP) didn"t attack anyone rather he was attacked. https://t.co/PQd9iDYsbE pic.twitter.com/fhMphwPULF
— ANI (@ANI) February 7, 2020
उन्होंने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज का सवाल उठाया था। उस पर जवाब देने की बजाय वह मेरे दूसरे बयान पर बात करे लगे। हर्षवर्धन को दूसरा मुद्दा उठाने का निर्देश था।
Created On :   7 Feb 2020 2:17 PM IST