Lok Sabha: डंडे वाले बयान पर संसद में धक्का-मुक्की, राहुल गांधी बोले- मेरे सांसद पर हुआ हमला

Lok Sabha: डंडे वाले बयान पर संसद में धक्का-मुक्की, राहुल गांधी बोले- मेरे सांसद पर हुआ हमला
हाईलाइट
  • राहुल गांधी के बयान पर संसद में धक्का मुक्की
  • राहुल ने किया सांसद मनिकम टैगोर का बचाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में आज (शुक्रवार) कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन(Harshvardhan) ने राहुल के डंडेमार बयान का जिक्र करते हुए तीखा हमला किया। इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। 

अब राहुल गांधी ने इस मामले में अपनी पार्टी के सासंद मनिकम टैगोर का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद ने किसी पर हमला नहीं किया है। वे वेल में जरूर गए थे। कैमरा देख सकते हैं, उनपर हमला हुआ। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी नेता मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे।"

उन्होंने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज का सवाल उठाया था। उस पर जवाब देने की बजाय वह मेरे दूसरे बयान पर बात करे लगे। हर्षवर्धन को दूसरा मुद्दा उठाने का निर्देश था। 
 

 

Created On :   7 Feb 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story