बिहार विधानसभा में जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित

Proposal to conduct caste-based census in Bihar Assembly
बिहार विधानसभा में जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित
बिहार विधानसभा में जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित
हाईलाइट
  • बिहार विधानसभा में जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही जाति आधारित जनगणना कराने की वकालत करते रहे हैं। नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव रखा था, जिसे गुरुवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसकी घोषणा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन में की।

CoronaVirus: जापान से 119 और वुहान से 76 भारतीय लाए गए दिल्ली

इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि 2021 में जनगणना जाति आधारित हो। मुख्यमंत्री लंबे समय से जाति आधारित जनगणना की मांग करते रहे हैं। बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा से ऐसा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। अब इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

Delhi violence: जज के तबादले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, रविशंकर बोले- कॉलेजियम की सिफारिश पर हुआ ट्रांसफर

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुरू से ही जतिगत जनगणना की मांग करते रहे हैं, आज बिहार विधानसभा में विपक्ष की मांग के सामने सत्ता पक्ष को झुकना पड़ा और इस मुद्दे पर उन्हें प्रस्ताव पास करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू नहीं करने तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में एक संशोधन के साथ वर्ष 2010 के प्रारूप में ही लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

सवाल: जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर प्रियंका ने पूछा- क्या न्याय का मुंह बंद करना चाहती है सरकार ?

 

Created On :   27 Feb 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story