विशेषाधिकार समिति करेगी सांसद शिशिर अधिकारी और आर. कृष्ण राजू को अयोग्य घोषित करने की याचिका की जांच
- समिति लोकसभा अध्यक्ष को सौंपेगी जांच रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दलबदल कानून के आधार पर लोक सभा सांसद शिशिर अधिकारी और आर.कृष्ण राजू के खिलाफ कार्रवाई करने की याचिका पर अब लोकसभा की विशेषधिकार समिति जांच करेगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन दोनों सांसदों के खिलाफ दलबदल कानून के आधार पर कार्रवाई करने और इन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। यह समिति इन दोनों सांसदों के खिलाफ मिली याचिका पर प्रारंभिक जांच करेगी और जांच रिपोर्ट लोक सभा अध्यक्ष को सौंपेगी।
तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोक सभा चुनाव जीते शिशिर अधिकारी पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के कारण तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिशिर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी ही राज्य सरकार के खिलाफ लगातार बयान देने वाले बागी सांसद रघु रामकृष्ण राजू के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध लोक सभा स्पीकर से किया था। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं सांसद भरत राम मारगनी ने लोक सभा अध्यक्ष से अपनी ही पार्टी के बागी सांसद रघु रामकृष्ण राजू के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग थी।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Jan 2022 2:31 PM IST