प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं
- ऊर्जा और नए उत्साह का संचार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के आरंभ पर सोमवार को सभी को शुभकामनाएं देते हुए कामना की है कि आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय माता दी!
सभी के सुखमय और आरोग्य से परिपूर्ण जीवन की कामना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 Sept 2022 11:00 AM IST