साल की शुरूआत से लेकर अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी ने कीं कई विदेश यात्राएं, क्या थे इन विदेश दौरों के मायने?

Prime Minister Narendra Modi visited many countries this year
साल की शुरूआत से लेकर अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी ने कीं कई विदेश यात्राएं, क्या थे इन विदेश दौरों के मायने?
ईयर एंडर 2022 साल की शुरूआत से लेकर अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी ने कीं कई विदेश यात्राएं, क्या थे इन विदेश दौरों के मायने?
हाईलाइट
  • मोदी विदेश दौरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल कई देशों का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा की चर्चा देश के साथ साथ दुनियाभर में होती है। पीएम मोदी ने अन्य देशों के साथ बने संबंधों को मजबूत करने या फॉरेन समिट में हिस्सा लेने के लिए कई देशों की यात्रा की है। 

जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा

पीएम मोदी की 2022 की पहली विदेश यात्रा 2 मई से शुरू हुई थी। जो 4 मई तक रही। इस दौरान पीएम मोदी ने तीन देशों का दौरा किया था। पीएम मोदी ने 2-4 मई के बीच जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा की थी। जो 2022 में प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा थी। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 25 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। आपको बता दें इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने इन देशों में लगभग 65 घंटे बिताए। यूरोप दौरे के दौरान करीब सवा दो करोड़ रुपए का खर्च हुआ था।  

अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और कोपेनहेगन में डेनमार्क के साम्राज्य की महारानी मार्गरेट II से भी मिले थे। पीएम मोदी ने कोपनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई ।  

बुद्ध जयंती पर नेपाल गए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को बुद्ध जयंती पर नेपाल गए थे।

जापान पहुंचे मोदी

पीएम मोदी 22 मई की रात को जापान के लिए रवाने हुए थे। 23 मई को सुबह पीएम मोदी टोक्यो पहुंचे। उन्होंने जापान में शीर्ष व्यवसायियों के साथ बैठक की। और भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। पीएम मोदी अगले दिन क्वाड मीटिंग में शामिल हुए थे। 

 पीएम मोदी का जर्मनी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 और 27 जून को जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ का दौरा किया था। जी7 शिखर सम्मेलन का निमंत्रण भारत और जर्मनी के बीच मजबूत और घनिष्ठ साझेदारी और उच्च-स्तरीय राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को बढ़ाएगा। भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण के लिए प्रधानमंत्री की जर्मनी की अंतिम यात्रा 2 मई को हुई थी।

यूएई में पीएम मोदी

पीएम मोदी  28 जून को यूएई पहुंचे थे। वहां प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री उसी रात 28 जून को यूएई से भारत वापस आए।

उज्बेकिस्तान की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर से 16 सितंबर के बीच समरकंद, उज्बेकिस्तान की यात्रा की थी।

 शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का 8 जुलाई को निधन हो गया था। उनका राजकीय अंतिम संस्कार 27 सितंबर को किया गया था, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 27 सितंबर को जापान पहुंचे थे।

इंडोनेशिया में मोदी मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को 17वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे। PM मोदी बाली के दौरे पर गए थे तब उस दौरे पर 32 लाख का खर्च हुआ था। पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुे थे। जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

 

Created On :   25 Dec 2022 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story