सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया की पांच दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान इंडोनेशिया पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज से (29 मई ) 2 जून तक में इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे। दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार को कहा था कि इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं। इस दौरे से देश की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को और बढ़ावा मिलेगा।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi leaves for Indonesia, Malaysia Singapore. He is on a 5-day visit to the three countries. pic.twitter.com/DUtjNUQIAf
— ANI (@ANI) May 29, 2018
पीएम मोदी 1 जून को सिंगापुर में वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन "शांगरी ला वार्ता" को संबोधित करेंगे। ये क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा। पहली बार ऐसा होगा जब कोई भारतीय पीएम इस सम्मेलन को संबोधित करेगा।
Prime Minister Narendra Modi leaves for Indonesia, Malaysia Singapore. He is on a 5-day visit to the three countries. pic.twitter.com/xcg59BBmcJ
— ANI (@ANI) May 29, 2018
पीएम मोदी इंडोनिशिया पहुंच गए हैं। जारी किए गए एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की ये पहली इंडोनेशिया यात्रा है। पीएम इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर जकार्ता पहुंचेंगे। राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही भारत- इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में संयुक्त वार्तालाप भी होगी। पीएम इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।
PM Modi will be arriving in Indonesia today evening it"s a very important visit. He"ll not only have some official business interactions, he"ll even address the Indian diaspora.This country is looking forward for PM"s visit: Vijay Chauthaiwale, In-charge, Foreign Affairs Dept pic.twitter.com/XnLZDz6Z9e
— ANI (@ANI) May 29, 2018
पीएम मोदी 31 मई को सिंगापुर जाते समय थोड़े समय के लिए मलेशिया में रुक कर वहां के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो 1 जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें रक्षा और कौशल विकास जैसे समझौते होंगे।
Walking the talk on Act East Policy! PM @narendramodi emplanes on a 5 days visit to Indonesia, Malaysia and Singapore from 29 May to 2 June. Steps to further strengthen our strategic partnership will be the focus during this visit. pic.twitter.com/IKUs8SLzxD
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 29, 2018
2 जून को पीएम मोदी क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे, जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने ही भारत की एक्ट ईस्ट नीति की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करना है। पीएम के दौरे से भारत की एक्ट ईस्ट नीति को भी काफी मजबूती मिलेगी।
I will be visiting Indonesia, Malaysia and Singapore on 29th May- 2nd June. India has a robust strategic partnership with all the three countries. I would be attending a wide range of programmes in these countries.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2018
कब किस देश में रहेंगे पीएम मोदी -
- 5 दिन में 3 देशों की यात्रा करेंगे।
- 29 मई से 2 जून तक की यात्रा।
- इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जाएंगे पीएम।
- 30 मई को इंडोनेशिया में रहेंगे।
- 31 मई को मलेशिया में रहेंगे।
- 1 और 2 जून को सिंगापुर में रहेंगे।
इनसे करेंगे मुलाकात-
- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो।
- मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद।
- सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब और पीएम ली सेइन लूंग।
Created On :   29 May 2018 1:44 PM IST