अहमदाबाद में बोले प्रधानमंत्री मोदी... दुश्मन को घर में घुसकर मारेंगे
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में कहा कि विपक्ष इस समय गंदी राजनीति पर उतर आया है। वो लोग हमारी सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं। मोदी ने कहा कि अब हम रुकने वाले नहीं है, घर में घुसकर मारेंगे।
इससे पहले उन्होंने जामनगर में एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में अस्पताल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया। जामनगर के प्रदर्शनी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम जासपुर पहुंचे जहां उन्होंने शहर के बाहरी इलाके में 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आधारशिला रखी। जामनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयर स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया है। पीएम ने कहा, पूरा देश आतंक का खात्मा चाहता है। सेना कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। वे सवाल उठा रहे हैं।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone for Vishwa Umiya Dham Temple Complex at Jaspur, Gujarat. #GujaratSaysNaMoAgainhttps://t.co/7xlqkULJ8D
— BJP (@BJP4India) March 4, 2019
मोदी ने यूपीए सरकार के दौरान राफेल डील को ठंडे बस्ते में डालने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, अगर हवाई हमले के दौरान हमारे पास राफेल होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न ही उनका कोई विमान बचता। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, भारत को तबाह करने की मंशा रखने वाले सरगना को यह देश छोड़ेगा नहीं।पीएम मोदी ने कहा, देश सहमत है कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप सेना जो कहती है उस पर विश्वास नहीं करते हैं? हमें अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए।
PM Modi in Jamnagar, Gujarat: The nation agrees that the menace of terror has to be eliminated. I want to ask you, don"t you trust what our armed forces say? We should be proud of our armed forces. pic.twitter.com/zx71igb81d
— ANI (@ANI) March 4, 2019
सरदार सरोवर बांध से लोगों को राहत
पीएम मोदी ने कहा, हमने गुजरात का विकास किया है। गुजरात में कई सालों से पानी की समस्या थी। यह राज्य अकाल प्रभावित रहता था। हमने पानी की कमी को सुधारने के लिए काम किया, खासकर उन इलाकों में जहां पानी की कमी ज्यादा थी। सरदार सरोवर बांध से गुजरात के लोगों को काफी राहत मिली है। यह परियोजना पहले की राज्य सरकारों और विभिन्न तिमाहियों से प्रतिकूलताओं की उपेक्षा के बावजूद पूरी हुई थी, लेकिन मैं निश्चित था कि मैं "टैंकर राज" को गुजरात में ले जाने की अनुमति नहीं दे सकता।"
The Sardar Sarovar Dam has brought much relief to the people of Gujarat. This project was completed despite neglect from earlier state govts and adversities from various quarters.
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 4, 2019
I was certain that I can’t allow ‘Tanker Raj’ to carry on in Gujarat: PM #GujaratSaysNaMoAgain pic.twitter.com/angPr4KvTn
पीएम ने कहा, गुजरात ने पिछले कई वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति देखी है। आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल राज्य भर में बन रहे हैं। इससे गरीबों को फायदा हुआ है। "आयुष्मान भारत" दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। इस पहल से गरीबों के लिए उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित हुई है।
In Ayushman Bharat, India is home to one of the biggest healthcare programmes in the world. The coming of this initiative ensures top quality and affordable healthcare for the poor: PM @narendramodi #GujaratSaysNaMoAgain pic.twitter.com/lGWj7mmEm9
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 4, 2019
PM Shri @narendramodi launches various SAUNI projects at Jamnagar, Gujarat.
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 4, 2019
Watch Live on : https://t.co/7rSSTyuZqh #GujaratSaysNaMoAgain pic.twitter.com/zJT5InQcf7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को गुजरात के जामनगर पहुंचते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम ने 750 बिस्तरों वाले नये बने गुरु गोविंद सिंह अस्तपाल और पीजी हॉस्टल का लोकार्पण किया। इसके अलावा SAUNI प्रोजेक्ट, महानगर पालिका जामनगर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कई प्रोजेक्टों का भी लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम ने राजकोट–कनालस डबलिंग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास और बांद्रा-जामनगर के बीच हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
Created On :   4 March 2019 9:28 AM IST