तेजी से ग्रोथ कर रहा मिडिल क्लास, निवेशकों के लिए अच्छा माहौल: मोदी

Prime minister narendra modi in uttarakhand investor summit dehradun
तेजी से ग्रोथ कर रहा मिडिल क्लास, निवेशकों के लिए अच्छा माहौल: मोदी
तेजी से ग्रोथ कर रहा मिडिल क्लास, निवेशकों के लिए अच्छा माहौल: मोदी
हाईलाइट
  • 40 उपाधीक्षक और 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात
  • कई दिग्गज कारोबारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद
  • देहरादून में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस समय निवेशकों को लिए देश में सबसे अच्छा माहौल है। देश का मिडिल क्लास तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो उसे साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था। इसके दो कारण हैं, दोनों की जनसंख्या समान है और दोनों समुद्री तट पर भी हैं। उन्होंने कहा कि हमने व्यापारियों को अच्छा वातावरण देने के लिए देश के टैक्स सिस्टम में सुधार किया। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। पीएम के आने के कारण देहरादून में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक 40 उपाधीक्षक और 1,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

 

Created On :   7 Oct 2018 7:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story