इटारसी में बोले PM मोदी, जाकिर नाईक के दरबार में गए थे दिग्विजय, डूब मरो कांग्रेस वालों
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के इटारसी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में जब बम ब्लास्ट हुआ, वहां की सरकार ने सबसे पहले जाकिर नाईक के टेलीविजन चैनल को बैन कर दिया, ये जाकिर नाईक वही है, जिसके दरबार में दिग्गी राजा (दिग्विजय सिंह) को देखा गया था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों को डूब मरना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि सोचिए कांग्रेस वालों को आपके मोदी ने इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं।
बता दें कि ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के कई चर्च और होटल्स में बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया) ने ली थी। मीडिया रिपोर्ट में सामने आया था कि सुसाइड बॉम्बर जाकिर नाईक के वीडियो देखकर प्रेरित हुआ था।
PM Narendra Modi in Itarsi, Madhya Pradesh: One of the first things Srilankan government did after the blasts was to ban Zakir Naik"s TV channel. This is the same Zakir Naik in whose "durbar" Diggi Raja was once seen. Doob maro Congress walon!. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/jCSAm4hVpR
— ANI (@ANI) May 1, 2019
Created On :   1 May 2019 5:44 PM IST