प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहूदी समुदाय के त्योहार हनुक्का पर बधाई दी
- हनुक्का यहूदियों का बड़ा त्योहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंजामिन नेतन्याहू और यहूदी समुदाय को हनुक्का त्योहार पर बधाई दी। हनुक्का को यहूदी समुदाय रोशनी के त्योहार के रूप में भी मनाता है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए अपना बधाई संदेश दिया है।
प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल के लोगों और दुनिया भर में रोशनी के इस त्योहार को मनाने वालों को हनुक्का की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मेरे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू, इजराइल में दोस्तों और दुनिया भर में रोशनी के इस त्योहार को मनाने वालों को बधाई।
गौरतलब है कि दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है, और ऐसा ही एक रोशनी का पर्व इसराइल में भी मनाया जाता है, जिसे हनुक्का का कहा जाता है। हनुक्का को यहूदियों का क्रिसमस भी कहा जाता है। आठ दिनों तक चलने वाला हनुक्का यहूदियों का बड़ा त्योहार है। इसमें हर दिन एक मोमबत्ती जलाई जाती है। ये मोमबत्तियां 9 शाखा वाली कैंडल ब्रूम में लगाकर जलाई जाती हैं। इसमें लोग घर में लाइट्स लगाकर घर की डेकोरेशन भी करते हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Dec 2022 12:30 AM IST