Coronavirus: क्या बढ़ेगा लॉकडाउन? पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे। इस दौरान लॉकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है।
सोमवार को हुई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
गौरतलब है कि लॉकडाउन के तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इस दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही।
सभी सीएम ने दिए सुझाव
बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का समय दिया गया था। बैठक दो हिस्सों में आयोजित की गई थी। पहला दौर दोपहर तीन बजे शुरू हुआ था। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा केंद्र को समझना चाहिए कि बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। इसलिए कोरोना के मुद्दे पर राजनीति नहीं करें।
गुजरात ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया विरोध
पीएम मोदी से 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है, जबकि गुजरात ने इसका विरोध किया है। गुजरात उन राज्यों में शुमार है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं।
ग्रीन जोन में शुरू हो उद्योग धंधे- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ग्रीन जोन में उद्योग धंधे भी शुरू किए जाने चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन हटाने को लेकर सावधानी पूर्वक फैसला लिया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि जून में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा बढ़ेंगे। उन्होंने राज्य के हिस्से का जीएसटी भी मांगा।
तमिलनाडु में 31 मई तक ट्रेन नहीं चलाने की मांग
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा- हम जानते हैं कि चेन्नई-दिल्ली के बीच 12 मई से ट्रेन शुरू की जा रही है। चेन्नई में पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में 31 मई तक यहां ट्रेन ना चलाई जाए। इसके साथ ही 31 मई तक उड़ानें भी ना शुरू की जाएं।
दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मांग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देश की राजधानी के बाकी हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां शुरू करनी चाहिए।
Created On :   12 May 2020 12:21 PM IST