नोएडा में बोले पीएम, 'मोदी-मोदी के नारों से कुछ लोगों की नींद हराम'
डिजिटल डेस्क, नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन ऑफ मेट्रो और दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया। इसके अलावा खुर्जा और बक्सर पावर प्लांट का भी शिलान्यास किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
#WATCH PM Narendra Modi in Greater Noida on IAF strikes: Jiski ragon mein Hindustan ka khoon hai, usko shaq hona chahiye kya?... Jo Bharat Maa ki jai bolta hai, usko shaq hona chahiye kya? Ye shaq karne wale log kaun hain? Aise logon ki baaton pe bharosa karoge kya? pic.twitter.com/eCqQUdUxf9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, आप यहां मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है। उन्होंने कहा, कभी नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, अथॉरिटी और टेंडर में होने वाले नए नए खेल और जमीन घोटालों की वजह से बनी खबरों के कारण होती थी। आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास की परियोजनाओं से होती है। आतंकवाद और एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि ये पुराना भारत नहीं है। देश के वीर जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमें भी अपना दायित्व निभाना है।
हमारी सरकार में लेने-देने वाली संस्कृति पर पूरी सख्ती के साथ निपटा जा रहा है और योजनाओं को संपूर्णता के साथ, सामान्य मानवी के हित में बनाया जा रहा है।
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
इसी कारण हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है और वो आज इस चौकीदार को गाली देने के कॉम्पटीशन में जुटे हैं: पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/dHNs1BJUmM
पीएम ने कहा, हमारी सरकार में लेने-देने वाली संस्कृति पर पूरी सख्ती के साथ निपटा जा रहा है और योजनाओं को संपूर्णता के साथ, सामान्य मानव के हित में बनाया जा रहा है। इसी कारण हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है और वो आज इस चौकीदार को गाली देने के कॉम्पटीशन में जुटे हैं।
Noida: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Pt. Deendayal Upadhyaya Institute of Archaeology. pic.twitter.com/MnXOMob6qD
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2019
पीएम मोदी ने कहा-
- हमारा सपना है वन वर्ल्ड, वन सन और वन ग्रिड।
- हमने चार चीजों पर फोकस किया, चार अलग-अलग स्तरों पर काम किया - प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन, कनेक्शन।
- अब तक देश भर में लगभग 150 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं और इससे लोगों के बिजली बिलों में भी बचत हो रही है।
अब तक देश भर में लगभग 150 करोड़ LED बल्ब वितरित किये गए है और इससे लोगों के बिजली बिलों में भी बचत हो रही है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/X0kuJybIQ8
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019 - हम भी अगर पुरानी रफ्तार से चलते तो इतनी ज्यादा क्षमता जोड़ने में दशकों लग जाते। लेकिन नया भारत अब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
- 18 हजार से ज्यादा ऐसे गांव जहां आजादी के इतने सालों बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी, उन्हें हमारी सरकार ने बिजली से जोड़ा।
- 26 नवंबर 2008 को मुंबई में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने आतंकी हमला किया था। सारे सबूत पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की तरफ जा रहे थे। लेकिन भारत ने क्या किया, पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया।
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि ये पुराना भारत नहीं है।
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
देश के वीर जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमे भी अपना दायित्व निभाना है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi - खबरें तो ये भी हैं कि उस समय भी हमारी वायुसेना ने कहा था कि हमें खुली छूट दीजिए, लेकिन हमारे सुरक्षाबलों को छूट नहीं दी गई। उनके हाथ-पैर बांध कर कहा गया कि आतंक का मुकाबला करिए। क्या ऐसे देश की सुरक्षा होती है, क्या देश के दुश्मन के साथ ऐसी नरमी दिखनी चाहिए।
लेकिन भारत ने क्या किया, पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया?
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
खबरें तो ये भी हैं कि उस समय भी हमारी वायुसेना ने कहा था कि हमें खुली छूट दीजिए।
लेकिन हमारे सुरक्षाबलों को छूट नहीं दी गई।
उनके हाथ-पैर बाँध कर कहा गया कि आतंक का मुकाबला करिए: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/SaIXiPLGqm - उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे। पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ। हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है।
- वे सवाल भारत के वीरों पर उठा रहे हैं और उनके बयान पर पाकिस्तान में तालियां बज रही है। ऐसे लोगों को सही रास्ते पर लाने का काम जनता को करना होगा।
उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे। पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ।
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi https://t.co/X0kuJybIQ8 pic.twitter.com/1O0S2ZNHfj
Created On :   9 March 2019 2:11 PM IST