प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनकी पत्नी शिरंथी राजपक्षे के साथ तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना
- दो दिवसीय दौरे पर आए राजपक्षे
डिजिटल डेस्क, तिरुमाला । श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनकी पत्नी शिरंथी राजपक्षे ने शुक्रवार को तिरुमाला के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। हिंदू तीर्थस्थल के दो दिवसीय दौरे पर आए दंपति गुरुवार को यहां पहुंचे थे।
दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर के रूप में प्रसिद्ध, पहाड़ी की चोटी पर स्थित यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। टीटीडी द्वारा शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे पहले महाद्वारम या मंदिर के मुख्य पोर्टल पर पहुंचने पर, श्रीलंकाई नेता का टीटीडी जेईओ वीरब्रह्मम और अन्य पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
दर्शन करने के बाद, महिंदा राजपक्षे को रंगनायकुल मंडपम में पंडितों द्वारा वेदसेरवाचनम या औपचारिक आशीर्वाद प्रदान किया गया। जेईओ ने विदेशी गणमान्य व्यक्ति को तीर्थ प्रसादम और श्रीवारु की एक लैमिनेटेड तस्वीर भेंट की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री की तिरुमाला मंदिर यात्रा के दौरान वहां आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी भी मौजूद रहे।
(आईएएनएस)
Created On :   24 Dec 2021 3:30 PM IST