CVC: राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी बने नए सतर्कता आयुक्त, मास्क लगाकर ली शपथ

President secretary Sanjay Kothari takes oath as Central Vigilance Commissioner CVC Ram Nath Kovind PM Modi
CVC: राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी बने नए सतर्कता आयुक्त, मास्क लगाकर ली शपथ
CVC: राष्ट्रपति के सचिव रहे संजय कोठारी बने नए सतर्कता आयुक्त, मास्क लगाकर ली शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव रहे चुके संजय कोठारी अब नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) बन गए हैं। कोठारी ने ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में सीवीसी पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि, राष्ट्रपति भवन में आज (25 अप्रैल) सुबह 10.30 बजे आयोजित एक समारोह में संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष अपने पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन्स का पूरा पालन किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति कम थी। कुर्सियां भी दूर-दूर लगाई गई थीं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कुछ अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति कोविंद, नव नियुक्त सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर (सीवीसी) संजय कोठारी समेत अन्य लोग मास्क पहले हुए नजर आए।

बहुमत से चुने गए थे कोठारी
बता दें कि, संजय कोठारी पहले राष्ट्रपति कोविंद के सचिव रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा नए मुख्य सतर्कता आयुक्त के रूप में चुने गए थे। उन्हें बहुमत से चुना गया था। गौरतलब है कि, सीवीसी स्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है। यह किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है। इसके पास केंद्र सरकार की सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी भी है।

पिछले साल जून से खाली था सीवीसी का पद
1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी संजय कोठारी 2016 में रिटायर हुए थे। वहीं केंद्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुख का पद पिछले साल जून से खाली था। इससे पहले केवी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद खाली पड़ा हुआ था।

उप्र में 30 जून तक नहीं होगी कोई भी सार्वजनिक सभा, महंगाई भत्ते पर भी रोक

Created On :   25 April 2020 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story