जाति और धर्म को लेकर अग्निपथ योजना पर सियासत गरमाई

Politics heats up on Agneepath scheme regarding caste and religion
जाति और धर्म को लेकर अग्निपथ योजना पर सियासत गरमाई
दिल्ली जाति और धर्म को लेकर अग्निपथ योजना पर सियासत गरमाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के जरिए  सेना में अग्निवीरों की हो रही भर्ती लगातार सवालों के घेरे में फंसती जा रही है।  योजना पर शुरू से ही बवाल होने लगा था, लेकिन एक बार फिर  अग्निपथ योजना जाति और धर्म के चक्र में घिर गई हैं। जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है। 

सेनाभर्ती में जाति और धर्म के कॉलम को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, सांसद सिंह ने कहा मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों/पिछड़ों/आदिवासियों को सेना भर्ती के क़ाबिल नही मानते? भारत के इतिहास में पहली बार “सेना भर्ती “ में जाति पूछी जा रही है। मोदी जी आपको “अग्निवीर” बनाना है या “जातिवीर”

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने भी सेना में हो रही भर्ती को लेकर कई ट्वीट किए हैं, मंडल ने अपने ट्वीट में लिखआ है कि ऐसे में सेना को डोमिसाइल सर्टिफिकेट ही मांगना चाहिए। उन्हें जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों है? जाति जानकर शादी करवानी है क्या? रिजर्वेशन दे नहीं रहे हैं, अन्य दूसरे ट्वीट में उन्होंने सरकार पर निशाना साधा हैं।

 

उपेंद्र कुशवाहा ने रक्षा मंत्री से मांगा स्पष्टीकरण
बिहार जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने अपने ट्विटर में  लिखा है, माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, सेना की बहाली में जाति प्रमाण पत्र की क्या जरूरत है, जब इसमें आरक्षण का कोई प्रावधान ही नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। 


अग्निपथ योजना को लेकर सबसे अधिक विरोध बिहार,उत्तरप्रदेश में देखने को मिला। कई जगह आगजनी,हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले।

Created On :   19 July 2022 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story