पुलिस व क्राइम ब्रान्च का सदस्य बनकर मारपीट कर धमकाकर लूटपाट करने वाले बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़
- जान से मारने की नीयत
डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना फेस 1 पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त लुटेरे बदमाश दिपांशु उर्फ बन्टी पुत्र अनिल यादव निवासी अलियापुर थाना बकैवर जिला इटावा हाल पता कपिल कसाना का मकान नट की मड़िया थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा उम्र करीब 22 वर्ष को महामाया फ्लाई ओवर के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये 7500 रुपए नकद व पुलिस का फर्जी एक आईकार्ड, एक आधार कार्ड, 1तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस तथा 1 मोटर साइकिल बरामद की है।
1 दिसम्बर को अभियुक्त दिपाशुं व उसके साथी श्यामवीर द्वारा 1 कोरियर बाय के साथ कार में बैठाकर अपने आप को पुलिस वाले बताकर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पीडित को एटीएम ले जाकर अभियुक्तों द्वारा 34000 रुपए निकलवा लिये गये थे।
आज दिन में थाना फेस 1 पुलिस द्वारा अभियुक्त श्यामवीर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके द्वारा सूचना दी गयी थी कि आज शाम को दिपाशुं उसको महामाया फ्लाई ओवर के पास मिलेगा। अभियुक्त श्यामवीर के कब्जे से 8500 रुपए नकद लूटे हुये व 1 कार घटना में प्रयुक्त, पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Dec 2022 10:30 PM IST