लालू का पीएम पर तंज- देश के चौकीदार कहां हैं? क्या नेहरू ने ललित मोदी, नीरव, माल्या को भगाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,000 करोड़ रुपये के घोटाले पर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस और आप के नेताओं के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने भी ट्वीट करके मोदी पर तंज कसा है। लालू ने ट्वीट में लिखा कि कहाँ है चौकीदार? नेहरु ने ललित मोदी, विजय माल्या और अब नीरव मोदी को लाखों करोड़ों का घोटाला करने के बाद देश से भगा दिया। बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव भ्रष्टाचार के एक केस में जेल में बंद हैं।
नेहरु ने ललित मोदी, विजय माल्या और अब नीरव मोदी को लाखों करोड़ों का घोटाला करने के बाद देश से भगा दिया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) 15 फ़रवरी 2018
है ना? कहाँ है चौकीदार? #PNBScam
लालू यादव के ट्वीट के बाद लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
- एक यूजर ने लिखा है, “जेल का चोर बोल रहा है,प्रधानमंत्री बुरा है।”
- वहीं दूसरे ने लिखा, ""ये तो वही बात हुई, रावण भगवान राम मर्यादा का पाठ पढ़ा रहा है।""
- लालू यादव का समर्थन करते हुए लिखा कि लड़ना तो था बेरोजगारी से पर साहेब लड़ रहे हैं नेहरू जी से, लड़ना तो था महंगाई से पर साहेब लड़ रहे हैं राजीव गांधी जी से, लड़ना तो था भ्र्ष्टाचार से पर साहेब लड़ रहे हैं इंदिरा गांधी जी से, लड़ना तो था काले धन से लेकिन साहेब लड़ रहे हैं मनमोहन सिंह जी से और उधर मोदी भाग गया।
बुधवार को खुला देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला
बता दें कि बुधवार को भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सीबीआई में मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज कराया था। इसमें 11 हजार 400 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। घोटाले का आरोप हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनके भाई निशाल, पत्नी अमी और मेहुल चीनूभाई चोकसी पर है। सीबीआई ने घोटालेबाज नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। हालांकि सूत्र बताते है कि नीरव देश छोड़कर भाग चुका है।
Created On :   15 Feb 2018 10:19 PM IST