नवरात्री: महाषष्ठी पर आज दुर्गा पूजा में होंगे शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल के हर बूथ में होगा लाइव प्रसारण

Pm Narendra Modi Will Give Good Wishes On Durga Puja Today, Will Be Broadcast Live In Every Booth Of West Bengal
नवरात्री: महाषष्ठी पर आज दुर्गा पूजा में होंगे शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल के हर बूथ में होगा लाइव प्रसारण
नवरात्री: महाषष्ठी पर आज दुर्गा पूजा में होंगे शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल के हर बूथ में होगा लाइव प्रसारण
हाईलाइट
  • ट्वीट के जरिए पीएम ने कार्यक्रम की दी जानकारी
  • लोगों से लाइव कार्यक्रम से जुड़ने का पीएम का अनुरोध
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में लेंगे हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा। प्रोग्राम में आप भी लाइव जुड़ें। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गा पूजा वह शुभ अवसर है जब बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। हम मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें शक्ति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद दें।

प्रधानमंत्री मोदी उस समय दुर्गा पूजा समारोह में ऑनलाइन शामिल होने जा रहे हैं जब पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अक्टूबर को कोलकाता में पूजा पंडाल को संबोधित करेंगे। वह दुर्गा पूजा के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही 2021 विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी बिगुल फूंकेगी।

बता दें कि दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले पूजोर शुभेच्छा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रत्येक बूथ पर किया जाएगा। भाजपा ने राज्य की सभी 294 सीटों पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यापक तैयारियां की हैं। पीएम दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस ने माध्यम से दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत पर लोगों को शुभेच्छा संदेश देंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया, राज्य के 78 हजार मतदान केंद्रों में हर केंद्र पर 25 से अधिक कार्यकर्ता व समर्थक उचित दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम को देखेंगे और सुनेंगे। इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता के पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। सुबह दस बजे होने वाले कार्यक्रम में बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। दरअसल, राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राज्य में भाजपा एक मजबूत दल के तौर पर उभरी है। भाजपा को भरोसा है कि वह अगले चुनाव में पार्टी जोरदार जीत दर्ज करेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर विजय हासिल हुई थी। 

Created On :   22 Oct 2020 2:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story