PM मोदी के घर पर हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक, NSA डोभाल भी थे मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश विभाग के सचिव केशव गोखले भी मौजूद थे, हालांकि बैठक किस विषय पर की गई थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर ब्लास्ट किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। स्ट्राइक के करीब 30 घंटे बाद पाकिस्तान के फाइटर प्लेन्स ने भारत में घुसने की कोशिश की थी, जिन्हें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन ने खदेड़ दिया था। अभिनंदन ने मिग-21 विमान से पाकिस्तान का फाइटर जेट एफ-16 मार गिराया था।
PM Modi chairs National Security Council meet, minister of CCS present in addition to NSA Ajit Doval and Foreign Secretary Gokhale. pic.twitter.com/jeEkEhAU79
— ANI (@ANI) March 3, 2019
Created On :   3 March 2019 9:20 PM IST