वीडियो कॉन्फ्रेंसिग: PM मोदी आज जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल, कोरोना पर बनेगा एक्शन प्लान
- कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज G-20 के देश वर्चुअल बैठक करेंगे
- प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन में शिरकत करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (26 मार्च) जी-20 सम्मलेन में वीडियो कॉन्फ्रेंग के जरिए शिरकत करेंगे। इस बार सऊदी अरब जी-20 सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसका नाम जी-20 वर्चुअल समिट रखा गया है। पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का सामना करने में जी-20 एक अहम भूमिका निभाने वाला है।
The #G20 has an important global role to play in addressing the COVID-19 pandemic. I look forward to productive discussions tomorrow at the #G20VirtualSummit, being coordinated by the Saudi G20 Presidency. @g20org @KingSalman
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020
बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, कोविड-19 महामारी का सामना करने में जी-20 एक अहम रोल अदा करने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज की बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम और इसका असर कम करने के उपाय पर पर पर प्रभावी चर्चा होगी।
19 औद्योगिक देश और यूरोपियन यूनियन करेंगे शिरकत
खुद पीएम मोदी ने कहा कि वो आज इस मुद्दे पर पर प्रभावी और लाभकारी चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं। जी-20 बैठक के दौरान कोरोना वायरस के इलाज को लेकर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरान सदस्य देश एक पैकेज की भी। घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में 19 औद्योगिक देश और यूरोपियन यूनियन शिरकत कर रहे हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा एक्शन प्लान
उम्मीद की जा रही है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने जा रहे इस सम्मेलन में कोरोना से लड़ने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गुरुवार शाम को 5.30 बजे से लकर शाम 7 बजे तक हो सकती है। इधर कोरोना वायरस से इस वक्त 172 देश प्रभावित हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से 4 लाख 38 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19500 को पार कर चुकी है।
Created On :   26 March 2020 8:26 AM IST