पीएम मोदी की संपत्ति में 15% का इजाफा, जानिए कैसे बने करोड़पति ?
By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2017 12:25 PM IST
पीएम मोदी की संपत्ति में 15% का इजाफा, जानिए कैसे बने करोड़पति ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में 15% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगर पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन की बात की जाए तो उनका वित्तीय विवरण "ज्ञात नहीं" के रूप में सूचीबद्ध है। वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रधानमंत्री के कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आचार संहिता के अनुसार, मंत्रियों के लिए 31 अगस्त तक हर साल उनकी संपत्ति और देनदारियों का विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
यहां पढ़ें विवरण
- वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 में उनकी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 1.41 करोड़ रुपये और 1.73 करोड़ रुपये थी।
- प्रधानमंत्री के पास यदि नकदी की बात करें तो रुपये 89,700 बढ़कर 149,700 रुपये हो गयी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 66 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी का संकेत है।
- मोदी ने 45 ग्राम वजन वाले चार सोने की रिंग की भी जानकारी दी है, जिनकी कीमत 1.28 लाख रुपये है, जो पिछले वर्ष 1.27 लाख रुपये थी।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में उनके बचत खाते में 1.33 लाख रुपये शेष हैं, जबकि एक ही शाखा में 90.26 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट हैं।
- अन्य निवेश के साधनों में, प्रधानमंत्री ने कर बचत एलएंडटी बांड, भारतीय जीवन बीमा निगम के उपकरण और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र का कुल मिलाकर 5.75 लाख रुपये का भुगतान किया है।
- मोदी की गांधीनगर संपत्ति की कीमत पिछले साल की तरह 1 करोड़ ही है।
- व्यक्तिगत वाहन की बात करें तो प्रधानमंत्री के पास कोई निजी वाहन नहीं है और न ही वह किसी भी संपत्ति के उत्तराधिकारी है।
Created On :   8 Sept 2017 11:06 PM IST
Next Story