पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान अचानक काफिले की ओर भागा शख्स

PM Modis security lapses, a person suddenly ran towards the convoy during the road show
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान अचानक काफिले की ओर भागा शख्स
पीएम की सुरक्षा में चूक पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान अचानक काफिले की ओर भागा शख्स
हाईलाइट
  • फिलहाल पूछताछ जारी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। खबर है कि, रोड शो के दौरान एक शख्स अचानक पीएम मोदी की ओर दौड़ लगाने लगा। जिसके बाद एक पुलिस ने उस शख्स को बीच रास्ते में दबोच लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने उस शख्स को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। एजेंसी की टीम उस शख्स के बारे में सारी जानकारी जुटा रही है।     

यह पूरी घटना दावणगेरे में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान हुई। सड़क के दोनो साइड काफी बड़ी सख्या में भीड़ जुटी हुई थी। वहां पर मौजूद लोग नारे लगा रहे थे। इस बीच एक शख्स ने दौड़ लगाकर पीएम मोदी की ओर पहुंचने की कोशिश की। यह शख्स पीएम मोदी की गाड़ी की ओर पहुंचने वाला ही था कि बीच सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। पीएम मोदी के इतने पास पहुंचना गंभीर सवाल खड़ा करता है। बता दें कि, यह पहला ऐसा मौका नहीं जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है। इसी साल की बात करे तो तीन महीने के भीतर यह दूसरा ऐसा मामला सामने आया है। 

कर्नाटक दौरे पर हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी आज कर्नाटक पहुंचे हुए हैं। यहां पर आज उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के बाद रोड शो किया। बता दें कि, रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर तीन से चार लेयर बनाए गए थे। साथ ही वहां पर मौजूद लोग को कहा गया था कि उन्हें बैरिकेड को पार नहीं करना है। लेकिन उसके बावजूद भी यह मामला सामने आया है। फिलहाल एसपीजी ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है।

जनवरी में भी हुई थी सुरक्षा में चूक

इससे पहले भी इसी साल जनवरी माह में कर्नाटक से ही एक और ऐसा मामला सामने आया था। तब पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली में रोड शो कर रहे थे, तभी एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था। यह बच्चा पीएम मोदी की सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए पीएम मोदी के काफी करीब पहुंच गया था। तभी वहां मौजूद काफिले के साथ चल रहे एसपीजी के जवानों ने तत्काल बच्चे के हाथ से फूलों की माला ले ली थी और बच्चे को वापस भेज दिया था। कथित तौर पर छठी क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा पीएम मोदी को माला पहनाना चाहता था। 

इस घटना को पीएम मोदी की सूरक्षा में चूक में माना गया, लेकिन कर्नाटक पुलिस ने इस घटना को सुरक्षा चूक नहीं बताया था। बच्चे का नाम कुणाल धोंगडी है। कर्नाटक पुलिस ने बताया कि बच्चे ने कहा, "मैं पीएम मोदी को माला पहनाने गया था, मैंने न्यूज में सुना था कि मोदी जी आएंगे, इसलिए मेरा मन मचल गया था, मोदी जी अपनी कार में जा रहे थे, हम चाहते थे कि मेरे चाचा के ढाई साल का बेटा आरएसएस का यूनिफॉर्म पहनकर उन्हें माला पहनाए।" 

Created On :   25 March 2023 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story