फिनलैंड की पीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल समिट, द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करेंगे
By - Bhaskar Hindi |15 March 2021 3:16 PM IST
फिनलैंड की पीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल समिट, द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिनलैंड की पीएम सना मरीन के साथ वर्चुअल समिट करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान, दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करेंगे और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।
PM Narendra Modi will hold a virtual summit with Finland PM Sanna Marin tomorrow. During the Summit, the two leaders will cover the entire spectrum of bilateral relations will also exchange views on regional global issues of mutual interest: MEA
— ANI (@ANI) March 15, 2021
(file photos) pic.twitter.com/TKewEvbBBW
भारत और फिनलैंड के संबंध
- भारत और फिनलैंड लोकतंत्र, स्वतंत्रता और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के साझा मूल्यों के आधार पर मैत्रीपूर्ण संबंध रखते हैं।
- दोनों देशों का व्यापार और निवेश, शिक्षा, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में बहुत घनिष्ठ सहयोग हैं।
- दोनों पक्षों ने सामाजिक चुनौतियों को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए एक क्वांटम कंप्यूटर के संयुक्त विकास में भी सहयोग किया है।
- भारत में टेलीकॉम, लिफ्ट, मशीनरी और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 फिनिश कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिनमें अक्षय ऊर्जा भी शामिल।
- फिनलैंड में लगभग 30 भारतीय कंपनियां मुख्य रूप से आईटी, ऑटो-कंपोनेंट्स और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय हैं।
Created On :   15 March 2021 8:23 PM IST
Next Story