पीएम मोदी ने बनारस को दी करोडों की सौगात, स्कूली छात्र छात्राओं से की बात

उत्तर प्रदेश पीएम मोदी ने बनारस को दी करोडों की सौगात, स्कूली छात्र छात्राओं से की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पीएम मोदी शिक्षा समागम को संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में पहुंचकर कई परियोजनआों की सौगात दी,। पीएम मोदी नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ मिड डे मील की अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री स्कूली छात्र छात्राओं से बात करेंगे।

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में  देशभर के संस्थान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करेंगे। तीन दिवसीय शिक्षा समागम में नौ विषयों पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के बाद नई शिक्षा नीति को शैक्षणिक संस्थानों में लागू करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। पीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में देशभर के शिक्षाविद इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडिमय में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

 

बताया जा रहा है कि पीएम अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन कर, दो दर्जन विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे और उनके साथ मिड डे मील का स्वाद चखेंगे।  



 

Created On :   7 July 2022 8:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story