मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी- पिछली सरकार ने किसानों की चिंता नहीं की
- पीएम मोदी के पूर्वांचल दौरे का दूसरा दिन।
- मिर्जापुर में देश को समर्पित की बाणसागर नहर परियोजना
- मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पीएम मोदी ने बाणसागर नहर परियोजना को देश के नाम समर्पित किया और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही पीएम ने प्रदेश की पूर्व सरकार पर भी हमला बोला।
#WATCH: PM Narendra Modi addresses at a public event in Mirzapur, UP. https://t.co/r0SaOyUlP0
— ANI (@ANI) July 15, 2018
Mirzapur: PM Narendra Modi dedicates Bansagar canal project to the nation and lays foundation stone of Mirzapur Medical College. pic.twitter.com/yYNq3GXzUb
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2018
पीएम मोदी ने यहां 108 जन औषधि केंद्र का शिलान्यास किया साथ ही चुनार में बनारस और मिर्जापुर को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन किया। मिर्जापुर के चनईपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के साथ मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई।
Since the time BJP-NDA govt has come to power the development work in Purvanchal has accelerated and its results can be seen by everyone today: PM Narendra Modi in Mirzapur pic.twitter.com/IfyuucwNfw
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2018
इसी दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, यह पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है, यह सदियों से अपार संभावनाओं का केंद्र रहा है और अब योगी जी की सरकार आने के बाद सूबे का विकास हो रहा है।
आज यहां 100 जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया है।
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2018
ये जन औषधि केंद्र गरीब, निम्न मध्यम वर्ग का बहुत-बड़ा सहारा बन रहे हैं।
इन केंद्रों में 700 से अधिक दवाइयां और डेढ़ सौ से अधिक सर्जरी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं: PM
यूपी की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, बाण सागर परियोजना से इस पूरे क्षेत्र की भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है। यह दो दशक पहले भी हो सकता था, लेकिन पहले की सरकारों ने यहां के किसानों की चिंता नहीं की। अगर यह योजना पहले शुरू हो जाती तो लोगों को दो दशक पहले इसका लाभ मिल जाता।
Previous govts used to come up with incomplete projects stall them. You are the people who suffered through all of that. Had this project been completed beforehand, you would have been benefitted by it two decades back: PM Narendra Modi in Mirzapur on Bansagar canal project pic.twitter.com/ZBKOnGK01m
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2018
पीएम ने कहा 40 साल पहले इस परियोजना का शिलान्यास हुआ था, लेकिन काम शुरू होते-होते 20 साल निकल गए लेकिन योजना पर सिर्फ बातें और वादे किए गए। 2014 में हमारी सरकार ने सभी अटकी, भटकी और लटकी योजनाओं को शुरू करने का काम किया।
2014 में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने जब अटकी-लटकी-भटकी हुई योजनाओं को खंगालना शुरू किया तो उसमें इस प्रोजेक्ट का भी नाम आया।
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2018
इसके बाद बाण सागर परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई: PM
Those who are shedding crocodile tears for farmers today should be asked why did they not see irrigation projects which were left incomplete throughout the nation, during their tenure: PM Narendra Modi in Mirzapur pic.twitter.com/b9WyYtNGYF
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2018
मिर्जापुर में पीएम मोदी ने कहा-
हाल ही में एक और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बीते 2 वर्षों में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं।
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2018
इसमें सरकार की योजनाओं का भी बड़ा प्रभाव है जो गरीबों का खर्च कम कर रही हैं। निश्चिंतता का यही भाव, उन्हें नए अवसर भी दे रहा है: PM
- हम 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं, यह मुश्किल काम नहीं है।
- हम देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए हैं।
- मेरा गरीब अब आंख में आंख डालकर बात करने वाला है।
- हमने अमीर और गरीब की सोच को तोड़ने का काम किया है, सभी नागरिक एक समान होने चाहिए।
- एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है, बीते 2 साल में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं।
Created On :   15 July 2018 11:48 AM IST