बदल रहा है भारत, पीएम मोदी ने कहा जो कल्याण करे वही शंकर अब भयभीत होना भारत को मंजूर नहीं
- पीएम मोदी पांचवी बार पहुंचे केदारनाथ
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार केदारनाथ पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा केदारनाथ आते ही मैं यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं। पीएम ने कहा रामचरित मानस में कहा गया है-"अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह".यानी कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है।मैं दिल्ली में अपने दफ्तर से लगातार केदारनाथ में विकास कार्यों का जायजा लेता रहता था। ड्रोन फुटेज के जरिए मैंने विकास कार्यों की समीक्षा की।
शैल सुन्दर अति हिमालय, शुभ मन्दिर सुन्दरम ।
— BJP (@BJP4India) November 5, 2021
निकट मन्दाकिनी सरस्वती, जय केदार नमाम्यहम ।।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi केदारनाथ में भगवान केदार का रुद्राभिषेक कर रहे हैं। pic.twitter.com/NZt0HV5FnT
मोदी ने शंकर शाब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि शंकर का संस्कृत में अर्थ है- “शं करोति सः शंकरः” यानी, जो कल्याण करे, वही शंकर है। पीएम मोदी ने अन्य धार्मिक स्थानों का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा यूपी में काशी का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं मथुरा-वृंदावन में भी विकास कार्यों पर जोर है। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था बदलने वाली है। अब पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ वालों के काम आएगी। यह दशक नौजवानों का है। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के दीपोत्सव आयोजन का जिक्र करते हुए कहा है कि दिवाली के शुभ अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन पूरी दुनिया ने देखा। पीएम मोदी ने कहा मैं कहता हूं कि - समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को कतई मंजूर नहीं है।
केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्धाटन किया। साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य की समाधि के उद्धाटन के साक्षी हैं। आज देश के सभी मठ और ज्योतिर्लिंग हमारे साथ जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा आज देश के गणमान्य महापुरुष हर कोने से केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Shri Adi Shankaracharya at Kedarnath in Uttarakhand pic.twitter.com/7yX0Ft7fOO
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल के दौरान चार बार केदारनाथ गए।थे।
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में "आरती" की। pic.twitter.com/696cNux63B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
वहीं दूसरे कार्यकाल में उनका आज पहला दौरा है। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया और केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है। पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था।
Created On :   5 Nov 2021 9:52 AM IST