Trump Visit: ट्रंप के भारत दौरे को PM मोदी ने बताया खास, करेंगे भव्य स्वागत

Trump Visit: ट्रंप के भारत दौरे को PM मोदी ने बताया खास, करेंगे भव्य स्वागत
हाईलाइट
  • PM मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी
  • ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत में रहेंगे
  • पत्नी मेलानिया भी साथ में मौजूद रहेंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए बताया कि "मुझे बेहद खुशी है कि ट्रंप और मेलानिया 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे और भारत, हमारे सम्मानित अतिथियों का एक यादगार स्वागत करेगा।"

पीएम मोदी ने बताया कि "ट्रंप का यह दौरा बेहद खास है, जो भारत और अमेरिका की दोस्ती को मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। दोनों देश डेमोक्रेसी और प्लूरलिस्म के लिए एक कॉमन कमिटमेंट शेयर करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "दोनों देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच की मजबूत दोस्ती सिर्फ भारत और अमरिकी नागरिकों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी तरह से उभरकर सामने आई है।"

ये भी पढ़ें : Trump Visit India: भारत दौरे के लेकर उत्सुक ट्रंप ने PM मोदी को बताया ग्रेट जैंटलमैन

व्हाइट हाउस ने दी जानकारी
ट्रंप के भारत दौरे की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी थी। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को ट्वीट में बताया था कि "ट्रंप और मेलानिया पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। ट्रंप का यह दौरा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। यह यात्रा अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच स्थायी बंधन को और भी मजबूत करेगी।"

ये भी पढ़ें : Trump Visit India: भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी से होगी कई मुद्दों पर चर्चा

ताजमहल देखेंगे ट्रंप
व्हाइट हाउस ने बयान में कहा था कि ट्रंप, नई दिल्ली और गुजरात की यात्रा करेंगे। वह अहमदाबाद भी जाएंगे। सूत्रों के अनुसार वह ताजमहल देखने के लिए आगरा भी जा सकते हैं। वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार समझौते को लेकर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं। इससे पहले डिफेंस सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन एजेंसी ने बताया कि डोनाल्ड प्रशासन ने 1.867 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत के लिए भारत को एक इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) की बिक्री को मंजूरी दे दी है।

Created On :   12 Feb 2020 7:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story