प्रधानमंत्री आज आएंगे वाराणसी, 1500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

PM Modi to visit Varanasi on 15th July
प्रधानमंत्री आज आएंगे वाराणसी, 1500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री आज आएंगे वाराणसी, 1500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वाराणसी का दौरा करेंगे
  • मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवरा को को वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान मोदी 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा कि कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और मेडिकल प्रोफेशनल्स से मुलाकात भी करेंगे।

सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे। लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।

प्रधानमंत्री लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं।

दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर- रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इसके बाद लगभग दो बजे वो बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

Created On :   14 July 2021 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story