वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन को वीसी के जरिए संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- मिशन 2026’’ के तहत सरदारधाम यह आयोजन कर रहा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गुजरात के सूरत में वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम वीसी के जरिए आयोजन को संबोधित करेंगे। पीएमओ के मुताबिक अबकी बार इसकी थीम आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत’’ रखा गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन करेंगे। यह शिखर सम्मेलन सूरत में आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता और मूल्य निर्माण को प्रोत्साहित करना है
At 12 noon tomorrow, 29th April, will inaugurate the Global Patidar Business Summit via video conferencing. This Summit is being held in Surat and is aimed at encouraging entrepreneurship and value creation among the youth. https://t.co/0yVVlxqYnv
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2022
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक विश्व पाटीदार समाज की संस्था ‘‘सरदारधाम’’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन (जीपीबीएस) का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल में इस सम्मेलन का आयोजन होता है। इससे पहले ये आयोजन 2018 और 2020 में गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक सरदारधाम यह आयोजन मिशन 2026’’ के तहत कर रहा है । पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य पाटीदार समाज का आर्थिक विकास है।
Created On :   29 April 2022 3:19 AM GMT