Fight Covid-19: पीएम मोदी ने शेयर किया वाजपेयी की कविता वाला वीडियो, कहा- आओ दीया जलाएं

PM Modi Shared Atal Bihari Vajpayee Poem Aao fir se diya jalaye After Appeal light candle diya for 9 min
Fight Covid-19: पीएम मोदी ने शेयर किया वाजपेयी की कविता वाला वीडियो, कहा- आओ दीया जलाएं
Fight Covid-19: पीएम मोदी ने शेयर किया वाजपेयी की कविता वाला वीडियो, कहा- आओ दीया जलाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार एक्टिव हैं। 21 दिन के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो मैसेज के जरिए देश को संबोधित किया और अपील की कि सब लोग 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने-अपने घर की बालकनी या छत पर जाकर मोमबत्ती या दिया जलाएं। इसके एक दिन बाद ही शनिवर को पीएम ने ट्वीट के जरिए फिर से लोगों से दीया जलाने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर कर कहा- आओ दीया जलाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मशहूर कविता "आओ फिर से दीया जलाएं" पढ़ रहे हैं।

पढ़िए बाजपेयी की कविता "आओ फिर से दिया जलाएं"...

आओ फिर से दिया जलाएं
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएं
आओ फिर से दिया जलाएं

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वर्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं

Corona: राज्यों को मिली केंद्र की आर्थिक मदद, सरकार ने जारी किया 17,000 करोड़ का फंड

वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा था, हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है। मेरा सभी देशवासियों से अनुरोध है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं। हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं। पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें। 

Created On :   4 April 2020 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story