Video conferencing: पीएम मोदी आज बांग्लादेश के संस्थापक बंग बंधु के जन्मशताब्दी समारोह में होंगे शामिल
- बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती पर जश्न
- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 मार्च) बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के जश्न में शामिल होंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बंगबंधु जन्मशताब्दी में विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। बता दें कि, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को बंग बंधु या बंगाली राष्ट्रपिता के रूप में जाना जाता है। पीएम मोदी बंग बंधु के शताब्दी समारोह में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में से एक हैं।
Prime Minister Narendra Modi to participate in the 100th birth anniversary celebrations of ‘Jatir Pita’ Bangabandhu, Sheikh Mujibur Rahman, in Bangladesh today via video conferencing. (file pic) pic.twitter.com/zsVkw6Zodw
— ANI (@ANI) March 17, 2020
गौरतलब है कि, शेख मुजीबुर रहमान की जयंती पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने विरोध किया था। ढाका में एक रैली निकालकर पीएम मोदी के बुलावे को रद्द करने की मांग भी की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी थी कि अगर सरकार ने मोदी को भेजा न्योता वापस नहीं लिया तो वे एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी के आने पर विरोध करेंगे।
MP Politics: सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस
Created On :   17 March 2020 9:28 AM IST