दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात,जानें पूरा कार्यक्रम

PM Modi on a two-day visit to South India, will give crores
दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात,जानें पूरा कार्यक्रम
पीएम का दौरा दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात,जानें पूरा कार्यक्रम
हाईलाइट
  • बीजेपी लंबे समय से दक्षिण के राज्यों में राजनैतिक विस्तार की कोशिश कर रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के 4 राज्यों का दौरा करेंगे। वह 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 25 हजार करोड़ से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को सियासी तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी लंबे समय से दक्षिण के राज्यों में राजनैतिक विस्तार की कोशिश कर रही है। 

कर्नाटक

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पोगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 का उद्धाटन करेंगे। इस टर्मिनल का निर्माण लगभग 5 हजार करोड़ की लागत से किया गया है। इस टर्मिनल के निर्माण से एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 5 से 6 करोड़ यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी जो अभी तक 2 से 3 करोड़ थी। 

इसके अलावा पीएम बेंगलुरु में श्री नादप्रभु केम्पोगौड़ा की 108 मीटर ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। साथ ही वो बेंगलुरु के क्रांतिकारी संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और केएसआर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि यह भारत की पांचवी व कर्नाटक की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। 

आंध्रप्रदेश

पीएमओ से मिली के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में 10 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सबसे पहले वो यहां रायपुर-विशाखापट्टनम इकॉनामिक कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इस कॉरिडोर को करीब 3800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके अलावा वह ओएनजीसी की यू-फील्ड ऑनशोर डीप वाटर ब्लॉक परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इस परियोजना को 2900 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है।  

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसमें करीब 450 करोड़ की लागत आएगी। इसके साथ ही पीएम विशाखापट्टनम फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी।  

तेलंगाना 

पीएम के मुताबिक, प्रधानमंत्री तेलंगाना के रामागुंडम में 9 हजार 5 सौ करोड़ से अधिक रुपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वो यहां उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसकी आधारशिला 8 साल पहले उन्होंने ही रखी थी। इसके अलावा वो 1 हजार करोड़ की लागत से निर्मित भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही करीब 2200 करोड़ की लागत से बनने वाली कई सड़क परियोनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 

तामिलनाडू

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी तामिलनाडू में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस समारोह में 2018 से लेकर 2020 बैच के 2300 से ज्यादा छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे।  

Created On :   11 Nov 2022 9:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story