India-China Tension: पीएम मोदी चाइनीज प्लेटफॉर्म वीबो से अपना अकाउंट डिलीट करेंगे, 59 ऐप बैन करने के बाद लिया फैसला
- 59 चाइनीज एप को बैन करने के बाद पीएम मोदी ने फैसला लिया
- चीनी प्लेटफॉर्म वीबो से अपने अकाउंट को डिलीट करेंगे पीएम मोदी
- वीबो से वीआपी अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया जटिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 59 चाइनीज एप को बैन करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो से अपने अकाउंट को डिलीट करने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। पीएम मोदी ने 2015 में अपनी चीन की यात्रा से पहले वीबो पर अकाउंट बनाया था। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था- हैलो चाइना। वहीं 25 जनवरी 20120 को उन्होंने आखिरी बार पोस्ट की थी। इस दिन चीन ने अपना नया साल मनाया था।
वीआपी अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया जटिल
सूत्रों ने बताया कि वीबो ने अभी तक पीएम मोदी का अकाउंट डिलीट नहीं किया है। उन्होंने बताया कि वीबो से वीआईपी अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया जटिल है जिसके कारण आधिकारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चीन की तरफ से इसकी इजाजत दिए जाने में काफी दे की जा रही है और इसका कारण नहीं बताया गया है। अकाउंट डिलीट करने में हो रही देरी के चलते वीबो से पीएम मोदी के 115 पोस्ट में से 113 पोस्ट मैन्युअल रूप से हटा दिए गए हैं।
सरकार ने क्यों लगाया 59 ऐप्स पर बैन?
बता दें कि लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर भारत और चीन आमने सामने हैं। ऐसे में सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है। सरकार के आदेश के बाद अब ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद नहीं हैं। इन ऐप्स को बैन करने के पीछे सरकार ने दलील दी है कि इन ऐप्स के जरिए चाइनीज कंपनी डेटा हैक कर सकती है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा है। सरकार ने इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69 ए के तहत इन चीनी ऐप्स को बैन किया है।
किन-किन एप्स पर सरकार ने लगाया बैन?
टिकटॉक, शेयरइट, क्वाई, यूसी ब्राउजर, बायडू मैप, शीइन, क्लैश ऑफ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो, लाइकी, यूकैम मेकअप, एमआई कम्यूनिटी, सीएम ब्राउजर्स, वाइरस क्लीनर, एपस ब्राउजर, रॉमवी, क्लब फैक्टरी, न्यूजडॉग, ब्यूट्री प्लस, वीचैट, यूसी न्यूज, क्यूक्यू मेल, वीबो, जेंडर, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यू क्यू न्यूजफीड, बिगो लाइव, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, पैरलल स्पेस, एमआई वीडियो कॉल जियाओमी, वी सिंक,
एएस फाइल एक्सप्लोरर, वीवा वीडियो क्यूयू वीडियो इंक, माइटू, विको वीडियो, न्यू वीडियो स्टेटस, डीयू रिकॉर्डर, वॉल्ट हाइड, कैचे क्लीनर डीय एप स्टूडियो, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, हेगो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर चीता मोबाइल, फोटो वंडर, क्यू क्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, बायडू ट्रांसलेट, वीमेट, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यू क्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यूक्यू लॉन्चर, यू वीडियो, वी फ्लाई स्टेटस वीडियो, मोबाइल लीजेंड्स और डीयू प्राइवेसी शामिल हैं।
Created On :   1 July 2020 6:07 PM IST