देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई

PM Modi calls meeting with chief ministers on Wednesday amid rising Covid-19 cases
देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई
देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। ये बैठक 17 मार्च को होगी। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की ये बैठक दिन में 11 बजे वर्चुअली होगी। बता दें कि भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या1,13,85,339 पहुंच गई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है। देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

प्रधानमंत्री मोदी इससे पूर्व भी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि 17 मार्च को होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे। राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी। बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को कोरोना के 26,386 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 85 दिनों में कोरोना का यह सर्वाधिक मामला है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,19,262 है, जबकि देश में कुल कोरोना केस की संख्या फिलहाल 1,13,85,339 है।

Created On :   15 March 2021 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story