बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • 5 नदी और 9 जिलों को जोड़ेगी परियोजना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे।  जिससे 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा


प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से होकर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी और करीब 9,800 करोड़ रुपए की लागत से सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में खर्च होंगे। पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परियोजना पर काम 1978 में शुरू हुआ था। लेकिन इसे कभी पूरा नहीं किया गया और उनकी सरकार ने इसे पूरा करने के वास्ते कदम उठा रही है।

Created On :   11 Dec 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story