जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली पहुंचे पीएम मोदी, कल से शुरू होगा बैठकों का दौर
- पीएम मोदी की करीब 45 घंटे बाली में रहने की योजना है
डिजिटल डेस्क, बाली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के शहर बाली पहुंचे हुए हैं।भारतीय समयानुसार सोमवार यानी 14 नवंबर को पीएम मोदी बाली एयरपोर्ट पर सुबह 7:30 बजे पहुंचे और रात 8:00 बजे होटल पहुंचे। कल यानी 15 नवंबर को पीएम मोदी सुबह 6:50 बजे केम्पिसांके ईस्ट पहुंचेंगे जहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति उनका स्वागत करेंगे। इस सम्मेलन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था, "मैं वैश्विक विकास, खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करूंगा। मैं इस दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं को भी उजागर करूंगा।"
आपको बता दें कि इस समिट में भारत, चीन और अमेरिका समेत कई अन्य देशों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसके प्रभावों सहित वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है।
ऐसा है पीएम मोदी का शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की करीब 45 घंटे बाली में रहने की योजना है। इस दौरान वह 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दुनिया भर के 10 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान वह अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर सकते हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे कार्य सत्र एक में शामिल होंगे जो कि खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित होगा। फिर सुबह 10 बजे नेताओं के लंच का कार्यक्रम है। इसके बाद सुबह 11:30 बजे स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर कार्यक्रम है। फिर दोपहर 2:30 बजे वह प्राइम प्लाजा, होटल सनुर पहुंचेंगे जहां एक सामुदायिक कार्यक्रम है। अंत में वह शाम 4:30 बजे वेलकम डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम - गरुड़ विष्णु केंकाना कल्चरल पार्क पहुंचेंगे।
Created On :   14 Nov 2022 11:33 PM IST