10 वें दिन पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 16 पैसे हुआ सस्ता
- 8 जून तक पेट्रोल 1.02 रुपए और डीजल 74 पैसे सस्ता हुआ हैं।
- मेट्रो शहरों की बात की जाए तो
- कोलकाता में पेट्रोल 80.07 रुपए
- चेन्नई में 80.37 रुपए और मुंबई में 85.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- गिरावट के बाद पेट्रोल दिल्ली में 77.42 रुपए और डीजल 68.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
- डीजल की बात की जाए तो ये कोलकाता में 71.13 रुपए
- चेन्नई में 72.40 रुपए और मुंबई में 73.02 रुपए बिक रहा है।
- शुक्रवार को पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ
- वहीं डीजल म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी आने के बाद पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ, वहीं डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। 8 जून तक पेट्रोल 1.02 रुपए और डीजल 74 पैसे सस्ता हुआ हैं। गिरावट के बाद पेट्रोल दिल्ली में 77.42 रुपए और डीजल 68.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं अन्य मेट्रो शहरों की बात की जाए तो, कोलकाता में पेट्रोल 80.07 रुपए, चेन्नई में 80.37 रुपए और मुंबई में 85.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की बात की जाए तो ये कोलकाता में 71.13 रुपए, चेन्नई में 72.40 रुपए और मुंबई में 73.02 रुपए बिक रहा है।
Price of non-branded Petrol in Delhi-Rs 77.42, Kolkata-Rs 80.07, Mumbai -Rs 85.24 and Chennai-Rs 80.37. Prices of non-branded Diesel in
— ANI (@ANI) June 8, 2018
Delhi-Rs 68.58, Kolkata-Rs 71.13, Mumbai-Rs 73.02 and Chennai-Rs 72.40.
बीते 9 दिनों को मिलाकर बात करें तो 29 मई 2018 से लेकर 7 जून 2018 तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 80 पैसे तक कम हो चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 मई 2018 से 29 मई 2018 तक लगातार बढ़ी हैं।
सरकार ये लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन तलाश रही है। वहीं कुछ हलकों में यह मांग भी तेज हो रही है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरे दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरते दामों का असर भारतीय बाजार पर जारी है। आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों ने कम किए गए हैं। इंडियन ऑयल की साइट के मुताबिक गुरुवार को कंपनी ने पेट्रोल के दाम में 9 पैसे और डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। बुधवार को पेट्रोल के दाम में 11 पैसे और डीजल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। मंगलवार को भी पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता किया गया था। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है। यहां पेट्रोल 77.63 रुपये और डीजल 68.73 रुपए प्रति लीटर है।
वहीं, गिरावट के बाद भी मुंबई में तेल के रेट सबसे ज्यादा हैं। मुंबई में कटौती के बाद पेट्रोल 85.45 रुपये और डीजल 73.17 रुपए प्रति लीटर है। 29 मई से अब तक पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 61 पैसे कम किए गए हैं। बता दें कि कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार 16 दिन तक दाम बढ़ाने के बाद 29 मई को तेल कंपनियों ने तेल के दामों में कमी की थी।
इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि तेल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं और उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है। पेट्रोलियम मंत्री ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कमी को लेकर विपक्ष के ताने पर सफाई देते हुए यह स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ साल से पेट्रोल की कीमत बाजार द्वारा तय होती है और दैनिक कीमतों का निर्धारण पिछले साल से हो रहा है।""
Created On :   8 Jun 2018 3:25 AM GMT