9 दिन में पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 58 पैसे हुआ सस्ता
- 29 मई 2018 से लेकर 7 जून 2018 तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 80 पैसे तक कम हो चुके हैं और डीजल 58 पैसे तक सस्ता हुआ है।
- अगर ये पूछा जाए कि देश के किन शहरों में पेट्रोल सबसे महंगा है तो उनमें भोपाल
- पटना
- हैदराबाद और श्रीनगर का नाम आएगा।
- कटौती के बाद चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट सबसे कम दिल्ली में हैं।
- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन गिरावट देखने को मिली।
- ये लगातार 9वां दिन है
डिजिटल डेस्क । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन गिरावट देखने को मिली। बीते 8 दिनों को मिलाकर बात करें तो 29 मई 2018 से लेकर 7 जून 2018 तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 80 पैसे तक कम हो चुके हैं और डीजल 58 पैसे तक सस्ता हुआ है। दरअससल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार आ रही कच्चे तेल की कीमतों में कटौती का फायदा घरेलू बाजार में भी मिल रहा है। गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है।
ये लगातार 9वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है। गुरुवार को पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 8 पैसे तक सस्ता हुआ। कटौती के बाद चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट सबसे कम दिल्ली में हैं। यहां पेट्रोल 77 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए 73 पैसे है। घटते दामों में बावजूद मुंबई में अभी भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां पेट्रोल 85 रुपए 45 पैसे प्रति लीटर और डीजल 73 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 मई 2018 से 29 मई 2018 तक लगातार बढ़ी हैं। गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है। वहीं कुछ हलकों में यह मांग भी तेज हो रही है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
कितना सस्ता हुआ पेट्रोल?
अगर बीते 9 दिनों की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 80 पैसे तक कम हुए हैं। 29 मई 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78.43 रुपए प्रति लीटर थे। इसके बाद से ही पेट्रोल की कीमतों में कुछ कुछ पैसों की गिरावट जारी है। वहीं डीजल, 58 पैसे तक सस्ता हुआ है। हालांकि, दूसरे महानगरों में पिछले 9 दिन में पेट्रोल पर 84 पैसे और डीजल पर 62 पैसे तक कम किए गए हैं।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का हाल
अगर ये पूछा जाए कि देश के किन शहरों में पेट्रोल सबसे महंगा है तो उनमें भोपाल, पटना, हैदराबाद और श्रीनगर का नाम आएगा। भोपाल में पेट्रोल 83.24 रुपये, पटना में 83.10, हैदराबाद में 82.23 रुपए और श्रीनगर में 82.02 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर अन्य शहरों की बात की जाए तो 1 लीटर पेट्रोल बैंगलोर में 78.90 रुपये, भुवनेश्वर में 76.44 रुपए, चंडीगढ़ में 74.66 रुपये, देहरादून में 78.61 रुपये, गंगटोक में 80.85 रुपए,जयपुर में 80.40 और लखनऊ में 78.19 है।
6 डॉलर प्रति बैरल गिरे क्रूड के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 10 दिनों कच्चे तेल की कीमतों में 6 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। बुधवार को क्रूड 1.6 फीसदी तक गिरकर 74 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच चुका है. तेल कंपनियां गिरते क्रूड का फायदा घरेलू बाजार में दे रही हैं। यही वजह है कि लगातार 9 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है।
Created On :   7 Jun 2018 10:53 AM IST