एप्पल इंडिया स्टोर में फ्लोर स्टाफ के रूप में काम कर रहे कैंब्रिज और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़े लोग, सैलरी जान उड़ जाएगें आपके होश

People educated from prestigious institutions like Cambridge and IIT working as floor staff in Apple India store
एप्पल इंडिया स्टोर में फ्लोर स्टाफ के रूप में काम कर रहे कैंब्रिज और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़े लोग, सैलरी जान उड़ जाएगें आपके होश
इंडिया एप्पल स्टोर की खासियत एप्पल इंडिया स्टोर में फ्लोर स्टाफ के रूप में काम कर रहे कैंब्रिज और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़े लोग, सैलरी जान उड़ जाएगें आपके होश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के प्रीमियम फोन में शुमार आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आखिरकार भारत में अपना ऑफलाइन स्टोर खोल दिया है। भारत एप्पल का एक बड़ा मार्केट माना जाता है और एप्पल इस बात को बखूबी जानता है शायद इसी लिए भारत में पहले स्टोर की ओपनिंग पर खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक मौजूद रहे। भारत में एप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खोला गया और इसके ठीक दो दिनों के बाद राजधानी दिल्ली में अपना दूसरा ऑफलाइन स्टोर खोल दिया है। 

Apple India Store: कैंब्रिज जैसे संस्थानों से पढ़े हैं एप्पल इंडिया स्टोर के फ्लोर स्टाफ, इतनी है सैलरी

क्या है स्टाफ की सैलरी?

एप्पल ने इंडिया में अपने फ्लोर स्टाफ की सैलरी पर भी खासा ध्यान दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारत में खुले इस स्टोर में फ्लोर स्टाफ की सैलरी करीब एक लाख रूपए से भी ज्यादा है। हालांकि अगर हम स्टाफ की एजुकेशनल क्वालीफीकेशन को देखें तो इस सैलरी को कम ही माना जाएगा। इस स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी, आईआईटी जैसे संस्थानों से एमएससी एन आईटी, एमबीए और बीटेक की डिग्रीयां हासिल की हैं।  

Apple India Store: कैंब्रिज जैसे संस्थानों से पढ़े हैं एप्पल इंडिया स्टोर के फ्लोर स्टाफ, इतनी है सैलरी

जाने इन स्टोर्स  के बारे में

बात करें अगर मुंबई के स्टोर की तो यह स्टोर बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स में स्थित है। वहीं अगर बात करें दिल्ली वाले स्टोर की तो यह मुंबई के स्टोर से साइज में आधा तो जरूर है लेकिन इसका किराया मुंबई के स्टोर से लगभग दोगुना है। यह स्टोर साउथ दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में स्थित है। इन स्टोर्स के खुलने से पहले से चल रहे रिटेल स्टोर्स के मालिक चिंता में है। क्योंकि उनके प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा आईफोन और एप्पल के अन्य प्रोडक्टस से आता है। लेकिन अब एप्पल के स्टोर खुल जाने से लोग सीधा उन स्टोर्स से एप्पल प्रोडक्टस को खरीदना पसंद करेंगे जो कि रिटेल स्टोर्स के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है। 

Apple India Store: कैंब्रिज जैसे संस्थानों से पढ़े हैं एप्पल इंडिया स्टोर के फ्लोर स्टाफ, इतनी है सैलरी

Created On :   22 April 2023 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story