#VizagGasLeak: भाजपा अध्यक्ष नड्डा बोले- पार्टी कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की करें मदद

Party workers help people affected by Visakhapatnam gas leak: Nadda
#VizagGasLeak: भाजपा अध्यक्ष नड्डा बोले- पार्टी कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की करें मदद
#VizagGasLeak: भाजपा अध्यक्ष नड्डा बोले- पार्टी कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की करें मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर कंपनी से जहरीली गैस रिसाव के मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हादसे में प्रभावित लोगों की तुंरत मदद करने को कहा है। साथ ही नड्डा ने पार्टीजनों को हिदायत दी है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन की मदद करें। उन्होंने यह भी कहा है कि इस हादसे से उनको दुख हुआ है और वह भगवान से हादसे में घायल लोगों के जल्दी ही ठीक होने की कामना करते हैं।

गौरतलब है कि एलजी पॉलिमर कंपनी फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। जिसकी वजह से करीब तीन किलोमीटर के दायरे में गैस लीक का असर देखा जा रहा है। 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच विशाखापट्टनम हादसे को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रधानमंत्री कार्यालय में एक बैठक चल रही है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के साथ भी बात की है और ट्वीट कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

 

Created On :   7 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story